Yuvraj Singh Back in form, slams 57-ball 80 in T20 match | वनइंडिया हिंदी

2019-01-25 147

Veteran Indian batsman Yuvraj Singh caused some fireworks with the bat in the ongoing DY Patil T20 tournament in Mumbai on Thursday. While representing Air India in the tournament, Yuvraj singh slammed a magnificent half-century against the Mumbai Customs.Yuvraj played an innings of 80 off 57 balls, studded with 7 fours and 4 sixes.

#YuvrajSingh #IPL2019 #DYPatilT20Cup

युवराज सिंह को आईपीएल 2019 के लिए आखिरी समय में खरीदार मिला था. उसका सबसे बड़ा कारण ये था कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. बहरहाल, देर में ही सही लेकिन युवराज सिंह अब फॉर्म में वापस आ गए हैं. उन्होंने मुंबई में खेले जा रहे डीवाई पाटिल टी20 कप टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और एयर इंडिया की ओर से खेलते हुए 57 गेंदों में 80 रन ठोक डाले.